कालसी चकराता मोटर मार्ग पर यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल
Uttarakhand Accident News: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। इसी क्रम राजधानी देहरादून में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 4 लोग सवार थे। इस हादसे में 2 पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल पुरुष को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक कार में गाजियाबाद से पर्यटक चकराता घूमने के लिए आ रहे थे। अचानक कालसी चकराता मोटर मार्ग पर सईया के पास स्वाडाखड्ड में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने सुबह ही एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया। कालसी थाना पुलिस और स्थानीय जनता द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल को खाई से बाहर निकाल कर हायर सेंटर भेजा गया। वहीं एक महिला व दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। कालसी थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गाजियाबाद से एक कार में चार लोग चकराता घूमने के लिए आ रहे थे। रात्रि का समय था। पहाड़ी रास्ता था। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे का कारण तेज रफ्तार कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। आगे जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पुरुषों और एक महिला की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। घायल से मालूम पड़ा कि वह गाजियाबाद से चकराता घूमने आ रहे थे।