उत्तराखंडदेहरादून

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बनीं मजारों पर CM धामी सख्त, हटाने के लिए दिए 6 महीने, बोले- ये बर्दाश्त नहीं

Dehradun News: उत्तराखंड में अवैध मजारों को लेकर नया बयान सामने आया है। यहां वन विभाग की जमीन पर जिम कार्बेट में बड़ी संख्या में मजारें मिली हैं। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे हटाएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी को 6 महीने में अतिक्रमण खुद हटाने को कहा गया है। चूंकि, देवभूमि में ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले पर सीएम धामी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि के रूप को बिगड़ने नहीं देंगे। अगर, किसी ने खुद से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया तो सरकार खुद से हटाएगी।

सीएम ने कहा कि हम लोग किसी के विरोधी नहीं हैं। मगर, हम तुष्टिकरण की नीति पर नहीं चलते हैं। गौरतलब है कि, जिम कॉर्बेट में कई अवैध मजारें बनाई गईं हैं। सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार किसी का नुकसान करने के लिए कोई काम नहीं करेगी। मगर, किसी का तुष्टिकरण भी नहीं करेगी। इसके लिए हम तुष्टीकरण पर सख्ती से लगाम लगाएंगे। मीडिया से बातचीत पर सीएम धामी ने कहा कि अतिक्रमण करने वाले लोगों से कहा है कि कब्जा चाहे वन विभाग को या फिर किसी भी जमीन का खुद ही हटा लें, अन्यथा सरकार उसे हटाएगी। चूंकि प्रदेश में यह लैंड जिहाद नहीं चलेगा।

बता दें वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत थपलि वाले बाबा के नाम से मसूर मज़ार है, जहां पर 6 मजारें हैं। जिसमे एक 140 साल पुरानी व 5 मजारें 9 से 10 वर्ष पूर्व में बनाई गई हैं। वहीं रिंगोड़ा के पास भी एक मजार है। अभी कॉर्बेट व आसपास के क्षेत्रों में 9 से ज्यादा मजारें हैं। इस मामले पर रामनगर के नगर अध्यक्ष मदन जोशी कहते है कि कॉर्बेट के आसपास 10 से ज्यादा अवैध मजारें हैं, जो लैंड जिहाद कर बनाई गई हैं। इसकी आड़ में वन संपदा को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा जितनी भी अवैध मजारें है इनपर कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *