कांग्रेस नेता अविनाश पांडे को उत्तराखंड के लिए दी गई बड़ी जिम्मेदारी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस के अंदर घमासान मचा हुआ है। चुनावी हार को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वही अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद नेताओं के बीच बयानबाजी और तेज हो गई है और उत्तराखंड में कांग्रेस के बीच लड़ाई बढ़ती जा रही है।
ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अविनाश पांडे को उत्तराखंड प्रदेश में चुनाव के बाद की परिस्थितियों और संगठनात्मक परिवर्तन और विधायक गणों और विधायक प्रत्याशियों से वार्ता करने के लिए जिम्मेदारी दी है।
यानी उत्तराखंड में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के नए नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए अविनाश पांडे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।