19 मार्च को देहरादून में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक… विधायकों को देहरादून पहुंचने के निर्देश दिए गए
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के लिए सस्पेंस अगले दो दिनों में खत्म हो जाएगा। 19 मार्च को भाजपा ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को देहरादून पहुंचने के निर्देश दिए हैं। 19 मार्च को राजधानी देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई है।
भाजपा आलाकमान की ओर से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है। यह दोनों नेता 19 मार्च को देहरादून पहुंचेंगे और भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में भाग लेंगे। भाजपा के सूत्र बता रहे हैं कि नए मुख्यमंत्री को लेकर आलाकमान ने फाइनल मोहर लगा दी है और देहरादून पहुंचने पर विधानमंडल दल की बैठक में यह दोनों नेता इस बारे में विधायकों को जानकारी देंगे।