Uttarakhand Weather: नौ मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम, आज भी हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार
Weather Update Today: उत्तराखंड में भारी वर्षा-बर्फबारी थमने से कुछ राहत है, लेकिन अब भी पहाड़ों में बादल मंडरा रहे हैं। धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच वर्षा के आसार बने हुए हैं। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में छह से नौ मई तक बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में सात मई को बारिश हो सकती है। बाकी दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छह से नौ मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। सिर्फ सात मई को मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। तीन दिन लगातार हुई वर्षा-बर्फबारी से पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन प्रभावित रहा। हालांकि, बीते गुरुवार से मौसम ने कुछ राहत दी है। शुक्रवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप खिली। दोपहर में धूप खिलने से मैदानी क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि हुई। हालांकि, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम पारा अब भी सामान्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं।