उत्तराखंड: स्टेट बैंक में सनकी गार्ड ने मैनेजर पर छिड़का पेट्रोल..फिर लगा दी आग, हालत नाजुक
आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से भी अब लगातार आपराधिक घटनाएं सुनने को मिल रही है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आज एक ऐसी ही खौफनाक वारदात की खबर सामने आ रही है जहां भारतीय स्टेट बैंक की धारचूला शाखा में एक गार्ड ने बैंक मैनेजर के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे बैंक मैनेजर बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार, यह घटना धारचूला स्टेट बैंक की है. यहां तैनात गार्ड का बैंक के ब्रांच मैनेजर के साथ विवाद हो गया था। इसी को लेकर गार्ड मैनेजर से नाराज चल रहा था। उसने सनक में आकर ब्रांच मैनेजर पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। देखते ही देखते बैंक मैनेजर आग की लपटों में घिर गए।
वारदात के बाद स्टेट बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस तुरंत ब्रांच मैनेजर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मैनेजर के साथ हुए विवाद के बाद सनकी गार्ड ने मैनेजर को जला दिया है। ब्रांच मैनेजर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने को हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।