उत्तराखंडदेहरादून

Kedarnath Dham: पत्नी संग केदारनाथ पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी संग बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में दर्शन पूजन किया और भगवान का आशीर्वाद लिया। उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वो लगातार उपराष्ट्रपति के साथ नजर आए और पूजा में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करीब 9ः15 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपैड़ पर पहुंचे। यहां मंदिर के समीप केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

जिसके बाद उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की। करीब 30 मिनट की पूजा अर्चना कर उन्होंने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया। केदारनाथ में पूजा अर्चना के बाद वे बदरीनाथ धाम पहुंचे। भगवान बदरी विशाल के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए। उनके दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर करीब तीन घंटे तक जीरो जोन में तब्दील किया गया। धाम में अभिषेक पूजा के बाद सुबह आठ बजे आम यात्रियों की आवाजाही बंद की गई थी। यात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति दी गई। बता दे, गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर देहरादून पंहुचे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *