करवाचौथ पर रही प्रेम की बहार, गुजरात में CM धामी तो पत्नी गीता ने वीडियो कॉल पर खोला व्रत
पूरे देश में करवा चौथ बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. देवभूमि उत्तराखंड में भी करवा चौथ की धूम रही. राजनेता से लेकर आम आदमी सभी करवा चौथ के रंग में रंगे नजर आए. राज्यपाल गुरमीत सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने अपनी पत्नियों के साथ करवा चौथ मनाया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात में हैं तो उनकी पत्नी गीता धामी ने वीडियो कॉल से उनका दीदार किया. जिसके बाद उन्होंने अपना व्रत खोला. इसके अलावा राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज का चांद बहुत ज्यादा स्पेशल है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपनी पत्नी को पानी और मिष्ठान खिलाकर उनका व्रत संपन्न कराया.