उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा के लिए IRCTC पर सभी हेलीकॉप्टर टिकट बुक, सामने आया ये बड़ा अपडेट

Kedarnath Helicopter Booking: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है। वहीं, 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और इसी दिन से ही हेली सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए 8 अप्रैल से हेली सेवा के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली बार आईआरसीटीसी के माध्यम से हेली सेवा की बुकिंग कराई जा रही है। एक ही दिन में केदारनाथ हेली सेवा की टिकट 30 अप्रैल तक फुल हो गई है। छह घंटे के भीतर 25 से 30 अप्रैल तक सभी हेली टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। इसमें 2673 बुकिंग में 6263 तीर्थयात्रियों ने सीट बुक कराई है।

30 अप्रैल के बाद की बुकिंग के लिए अभी स्लॉट का समय तय नहीं किया गया। अब अन्य यात्रियों को टिकट के लिए अगली तारीख के ऐलान का इंतजार करना होगा। शनिवार को निर्धारित समय पर आईआसीटीसी ने heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर टिकट बुकिंग पोर्टल को खोल दिया था। हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्री भी बेसब्री से आनलाइन टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे थे। पोर्टल खुलने ही कुछ समय के समय के लिए पेमेंट गेट-वे में तकनीकी समस्या के चलते यात्री भी परेशान रहे। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है। पहले दिन ही केदारनाथ हेली सेवा की टिकट 30 अप्रैल तक फुल हो गई है। शुरूआत में वेबसाइट पर कुछ तकनीकी दिक्कतें आई थी, जिसे ठीक कर सुचारू रूप से टिकटों की बुकिंग की गई।

पिछली चारधाम यात्राओं से सबक लेते हुए यूकाडा ने इस बार हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि केदारनाथ यात्रा में हर बार मुख्य रूप से ब्लैक टिकटिंग की शिकायतें मिलती थी। जिस पर लगाम लगाने के लिए यूकाडा द्वारा इस बार न सिर्फ आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकटों की बुकिंग कराई जा रही है, बल्कि ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा यात्रा के लिए पंजीकरण कराने के बाद ही टिकटों की बुकिंग कराई जा सकेगी। ऐसे में न सिर्फ ब्लैक टिकटिंग पर लगाम लगेगी, बल्कि लोग सही तरीके से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इस सीजन चारधाम यात्रा के दौरान बाबा केदारनाथ धाम के लिए आठ कंपनियां हेली सेवाएं देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *