उत्तराखंडकांग्रेस

कांग्रेस के भीतर गुटबाजी थमने के स्थान पर चरम पर, माहरा ने प्रीतम सिंह और बेहड़ को सुनाई खरी-खोटी

Uttarakhand Politics News: कांग्रेस में समय-समय पर नेताओं के बीच दो फाड़ की स्थिति सार्वजनिक मंचों पर निकल कर सामने आती रही है। पिछले ही दिनों चकराता विधायक प्रीतम सिंह और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर जमकर निशाना साधा था। साथ ही पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए थे। जिसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दोनों नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई और सख्त लफ्जों में नसीहत देते नजर आए। करन माहरा ने कहा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उचित फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने तिलक राज बेहड़ का नाम पर लिए बगैर नाम निशाना साधा। उन्होंने कहा एक नेता जी ने गढ़वाल और कुमाऊं पर बयान दिया था, लेकिन जब मैं अखबार देख रहा था. तब वो अजय भट्ट की तारीफ कर रहे थे।

करन माहरा ने कहा कि प्रभारी पर बयान गैर जरूरी है। प्रभारी की तैनाती पार्टी हाईकमान ने की है। उनके विरुद्ध बयान हाईकमान के विरुद्ध माना जाएगा। प्रभारी के निर्देश पर ही प्रदेश में कांग्रेस कार्यकत्र्ता हर सप्ताह आंदोलन कर रहे हैं। जोशीमठ से लेकर तमाम विषयों को पार्टी प्रमुखता से उठा रही है। उन्होंने कहा अजय भट्ट नेता प्रतिपक्ष के अलावा पार्टी के अध्यक्ष भी रहे, तब दोनों पद कुमाऊं में थे। उस समय नेता जी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन कांग्रेस में रहते हुए वो गढ़वाल कुमाऊं की बात कर रहे हैं। विधायक प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पर पलटवार किया। नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि करन माहरा को भी उचित प्लेटफार्म पर अपनी बात रखनी चाहिए। यह नियम सभी पर लागू होता है तो अध्यक्ष को भी इसका पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने समय-समय पर प्रदेश की स्थिति का संज्ञान लिया है। पार्टी का एक-एक कार्यकत्र्ता राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *