उत्तराखंडदेहरादून

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का हवाई निरीक्षण, कहा- न हो गुणवत्ता से समझौता

Delhi-Dehradun Expressway: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे का मुआयना किया और उसकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। यहां उन्होंने अधिकारियों से कहा एक्सप्रेस-वे निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। चार खंडों में विभाजित यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम के पास मई से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत के खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज से शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक पहुंचेगा। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद सत्यपाल सिंह, सांसद मनोज तिवारी और उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद तथा दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। जिससे दिल्ली से देहरादून की यात्रा दो घंटे में हो सकेगी। 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 212 किमी 6-लेन दिल्ली- देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे चार खंडों में विभाजित है। एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम के पास डीएमई से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास मंडोला बागपत के खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज से शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है। डाटाली में 1995 करोड़ रुपए की लागत से 340 मीटर लंबी 3-लेन टनल बन रही है, इससे एक से जाने और दूसरे से आने की सुविधा होगी। दिल्ली – देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से देहरादून यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर 2 से 2.5 घंटे होगा। इस कॉरिडोर से वर्तमान की 235 किमी की दूरी घटकर 212 किमी होगी। समय और इंधन की बचत होगी, प्रदेश की अर्थव्यवस्था तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *