उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

पोस्टल बैलेट मामले में कुछ तो गड़बड़ है ? …. अब पुलिस ने दर्ज की FIR

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 24 घंटे पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया था।  जिसमें किसी आर्मी सेंटर में एक ही व्यक्ति द्वारा सभी लोगों के पोस्टल बैलट पर मतदान करते हुए देखा गया है।  इस मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था कि पुलिस और निर्वाचन विभाग को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

उत्तराखंड भाजपा की ओर से आज बताया गया है कि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और डीडीहाट से वर्तमान विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी इस मामले की निर्वाचन विभाग से शिकायत की है वही डीडीहाट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल ने भी इस मामले में पिथौरागढ़ पुलिस से शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज की है पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह मामला डीडीहाट का प्रतीत होता है।

पोस्टल बैलट के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस और भाजपा में बयानों का दौर भी जारी है कांग्रेस ने जहां इसे भाजपा और सरकार के दबाव में करार दिया है वहीं भाजपा का कहना है कि कांग्रेस चुनाव में सिर्फ खामियां निकालती है पोस्टल बैलट से कमियां निकालते निकालते कांग्रेसी ईवीएम तक आएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *