उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

इन दो IAS और IPS के राज्य से जाने के बाद लगेगा झटका

उत्तराखंड से जल्द ही प्रतिनियुक्ति पर वरिष्ठ आईपीएस अपर पुलिस महानिदेशक संजय गुंज्याल और सचिव वित्त अमित नेगी केंद्र में जॉइनिंग देंगे। उत्तराखंड राज्य के लिए जहां यह अच्छी खबर है और कई मामलों में राज्य के लिए फायदेमंद भी है । लेकिन वहीं  इन दोनों अधिकारियों की कार्यप्रणाली ऐसी है कि इनके जाने के बाद राज्य को भी इनकी कमी का पूरा एहसास होगा।

उत्तराखंड पुलिस में 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद पर तैनात संजय गुंज्याल प्रदेश के बेहतरीन आईपीएस अफसरों में गिने जाते हैं। मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के गुंजी के रहने वाले संजय गुंज्याल प्रदेश में अलग-अलग पदों पर तैनात रह चुके हैं आम जनता के साथ मिलनसार स्वभाव और पुलिस फोर्स में कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के लिए वह जाने जाते हैं। अपर पुलिस महानिदेशक संजय गुंज्याल जल्द ही बीएसएफ में आईजी पद पर प्रतिनियुक्ति देंगे जिसके बाद उत्तराखंड  में एक बेहतरीन अफ़सर की कमी राज्य को भी खलेगी।

 

उत्तराखंड राज्य में सचिव वित्त के पद पर तैनात 1999 बैच के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी राज्य के ईमानदार अफसरों में गिने जाते हैं । शांत स्वभाव के अमित नेगी बहुत लो प्रोफाइल में रहने  वाले अधिकारियों में गिने जाते  हैं।  अमित नेगी के शांत और विनम्र स्वभाव को इस बात से भी देखा जा सकता है कि अक्सर वह अपनी फाइलें और बैग उठाते हुए खुद नजर आते हैं।  अमित नेगी वित्त के बेहतरीन जानकारों में से हैं इसीलिए उन्हें केंद्र में वित्त विभाग के एक्सपेंडिचर डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर प्रतिनियुक्ति की गई है अमित नेगी पहाड़ के दर्द को समझने वाले अधिकारियों में हैं ऐसे में केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए उनके जाने के बाद शासन में एक अच्छे अधिकारी की कमी भी सभी को खलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *