रामनगर में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी जिप्सी नदी में बही, मची चीख पुकार
उत्तराखंड में बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. बारिश से बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं, लेकिन इन बरसाती नालों में लोग अपने वाहनों को उतारने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रामनगर के ढेला नदी का है. जहां पर्यटकों को ले जा रही जिप्सी ढेला नदी में बह गई. जिससे जिप्सी सवार पर्यटकों की जान सांसत में आ गई. गनीमत रही कि आसपास लोग मौजूद थे. उन्होंने तत्काल उनका रेस्क्यू शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, एक जिप्सी चालक रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले भंडारपानी क्षेत्र में पर्यटकों को घूमा कर वापस ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में छोड़ने जा रहा था. जहां अन्य पर्यटक उफान पर आए ढेला नदी का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस जिप्सी चालक ने पर्यटकों से भरी अपनी जिप्सी को उफनती नदी में उतार दिया, जिससे जिप्सी तेज बहाव में बहने लगी.
बताया जा रहा है कि जिप्सी में 5 लोग सवार थे, जिसमें 2 महिला, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल था. जिप्सी के तेज बहाव में बहते ही उनके होश उड़ गए. साथ ही मौके पर पर्यटकों में चीख पुकार मच गई. वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीण, प्रशासन की टीम और अन्य पर्यटकों ने कड़ी मशक्कत के बाद उनका रेस्क्यू किया. वहीं, थोड़ी देर में जिस्पी नदी में बह गई.साल 2022 में इसी जगह बही थी कार, 9 लोगों की गई थी जान:वहीं, पुलिस प्रशासन सभी पर्यटकों और जिप्सियों को ट्रैक्टर की मदद से निकालने में जुटा है. गौर हो कि बीती 8 जुलाई 2022 को भी ढेला नदी में इसी जगह पर पर्यटकों से भरी कार बह गई थी. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया था.