उत्तराखंडबीजेपी

उत्तराखंड कांग्रेस को झटका! चमोली जिला पंचायत सदस्य और उनके पति ने ली बीजेपी की सदस्यता

Uttarakhand BJP: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है। इसी के चलते उत्तराखंड में भाजपा लगातार कांग्रेस से नाराज नेताओं को पार्टी में शामिल करा रही है। इसी के चलते सोमवार को चमोली की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी और उनके पति बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी का पटका पहनाकर चमोली की जिला पंचायत सदस्य ममता देवी और उनके पतिदेव का स्वागत किया। बता दें कि ममता देवी और उनके पति कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं और इसे कांग्रेस के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है।

कुछ दिन पहले पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को लेकर नाराज कांग्रेस व अन्य दलों को भाजपा ने झटका दिया। पार्टी ने विरोधी दलों में सेंध लगाते हुए उसके ओबीसी वर्ग के नेताओं व उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दी। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि राहुल गांधी के बयान से नाराज होकर अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता अपने दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा देश के प्रधानमंत्री और एक पूरे ओबीसी समाज के खिलाफ टीका टिप्पणी की गई, उससे लोग काफी आहत हैं। यही वजह है कि लोग बीजेपी की कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस से अपना पीछा छुड़ा रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *