खालिस्तानी अलगाववादियों की धमकी के बाद G20 सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, CM धामी बोले- पुलिस-प्रशासन है अलर्ट
28 मार्च यानी आज से रामनगर में शुरू होने वाले तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को शासन-प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है। विज्ञान विषय पर होने वाले इस सम्मेलन में 70 से अधिक विदेशी मेहमान शामिल होंगे। मेहमानों को सम्मेलन के अंतिम दिन कार्बेट पार्क की सफारी करने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। G-20 सम्मेलन को लेकर प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है। मीडिया के साथ ही कई लोगों के पास ऐसे धमकी भरे कॉल आए हैं। देर शाम से ही बताया जा रहा है कि कई मीडियाकर्मियों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के पास कॉल आई हैं, जिसमें प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रामनगर में होने जा रही जी20 बैठक को लेकर धमकी दी है।
साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बैठक की सारी तैयारियां बहुत अच्छी हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक नही बल्कि तीन बैठकों की जिम्मेदारी उत्तराखंड को दी है। हालांकि, रामनगर में राउंड टेबल पहली बैठक होने जा रही है। जिससे उत्तराखंड राज्य की छवि देश दुनिया में जाएगी। आपको बता दें कि खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी के बाद से उत्तराखंड पुलिस अलर्ट है। वहीं, चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सीएम धामी ने कहा कि पिछले सीजन चारधाम के कपाट बंद होने के बाद से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। लिहाजा, सोमवार सुबह यानी आज पर्यटन विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के तैयारियों को लेकर बैठक की है। साथ ही कहा कि लोगों की सोच के अनुसार चारधाम यात्रा संचालित की जाएगी।