पैराशूट प्रत्याशी से डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा में हंगामा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा ने दीप्ति रावत भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है। दीप्ति रावत भारद्वाज भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की महामंत्री हैं। दीप्ति रावत भारद्वाज इससे पहले 2007 में तत्कालीन ब्यूरोखाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं।
दीप्ति रावत भारद्वाज को डोईवाला विधानसभा सीट पर जैसे ही भाजपा ने प्रत्याशी बनाया ठीक उसके बाद डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से बगावत भी देखने को मिल रही है। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल डोईवाला विधानसभा सीट पर पिछले कई सालों से तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में इस बार भी उन्हें टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर नारेबाजी की।
साल 2014 में सौरभ थपलियाल ने विधानसभा उपचुनाव के लिए डोईवाला से दावेदारी की थी। लेकिन तब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी ने टिकट दिया था । 2017 में भी सौरभ थपलियाल ने इसी डोईवाला विधानसभा सीट से दावेदारी की थी लेकिन तब भी भाजपा की ओर से त्रिवेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया गया था।
ऐसे में इस बार जब पूर्व सीएम और डोईवाला सीट के सीटिंग विधायक त्रिवेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया तो उसके बाद ऐसा लग रहा था कि सौरभ थपलियाल को भाजपा इस सीट से प्रत्याशी बना सकती है लेकिन पार्टी ने पैराशूट प्रत्याशी उतारकर एक बार फिर से सौरभ थपलियाल की मेहनत पर पानी फेर दिया है।