भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट की बगावत से बंशीधर भगत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट भी बगावत के मूड में आ गए हैं। गजराज बिष्ट ने कहा है कि वह 28 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे। आपको बता दें कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने कैबिनेट मंत्री और सीटिंग विधायक बंशीधर भगत को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में गजराज बिष्ट पार्टी के इस फैसले के बाद नाराज हो गए हैं क्योंकि वह लंबे समय से कालाढूंगी क्षेत्र के लिए तैयारी कर रहे थे और पिछले दो विधानसभा चुनाव से पार्टी ने उनको टिकट देने के बजाय बंशीधर भगत को ही इस क्षेत्र में प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा के अंदर गजराज बिष्ट का कद क्या है इस बात का अंदाजा इससे भी पता चलता है कि गजराज बिष्ट उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं इसके साथ ही वह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। त्रिवेंद्र रावत सरकार में उन्हें मंडी समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया था और कैबिनेट का दर्जा भी दिया गया था।
कालाढूंगी विधानसभा सीट से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर गजराज बिष्ट ने पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर की है साफ पता चलता है कि वह पार्टी से किस कदर नाराज हैं। हालांकि पार्टी के स्तर पर उन्हें मनाने की कोशिश में भी लगातार चल रही हैं।