उत्तराखंडदेहरादून

गढ़वाल के इन 10 डिग्री कॉलेजों में अब प्रवेश नहीं ले पाएंगे छात्र-छात्राएं, मान्यता हुई खत्म.. यहां पढ़े पूरी सूची

उत्तराखण्ड के गढ़वाल मंडल से उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सोच रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने दस डिग्री कॉलेजों की मान्यता को खत्म करते हुए विश्वविद्यालय से असंबद्ध कर दिया है। इन कालेजों में देहरादून जिले के भी क‌ई नामचीन महाविद्यालय शामिल हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है। फैसले के मुताबिक इसी सत्र से इन महाविद्यालयों में गढ़वाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रवेश नहीं दिए जाएंगे अर्थात इन दस डिग्री कॉलेजों से पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री प्रदान नहीं की जाएगी।

बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने यह फैसला ऐसे वक्त में किया है जबकि छात्र छात्राएं में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कालेजों का चयन करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में अब छात्र छात्राएं इन दस महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश नहीं ले पाएंगे। हालांकि पुराने छात्र (द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) अभी विवि का हिस्सा बने रहेंगे और उन्हें पाठ्यक्रम पूर्ण होने के उपरांत गढ़वाल विश्वविद्यालय से डिग्री भी मिलेगी। गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा अपने इस फैसले की सूचना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार को भी भेज दी है। बताया जा रहा है कि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने यह कदम वेतन को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद उठाया है।

इन दस डिग्री कॉलेजों पर गिरी गाज, देहरादून जिले के छः तो हरिद्वार जिले के तीन महाविद्यालय शामिल:-

  • डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून
  • एसजीआरआर पीजी कॉलेज, देहरादून
  • डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून
  • डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून
  • एमकेपी पीजी कॉलेज, देहरादून
  • एमपीजी पीजी कॉलेज, मसूरी
  • चिन्मय डिग्री कॉलेज, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार
  • महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, सतीकुंड, कनखल, हरिद्वार
  • बीएसएम कॉलेज, रुड़की, हरिद्वार
  • राठ महाविद्यालय, पैठाणी, पौड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *