उत्तराखंडहादसा

पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा: कार खाई में गिरी, नौ लोगों की मौत..दो लोग घायल

Pithoragarh Road Accident: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के नाचनी थाना क्षेत्र के होकरा में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक कार खाई में गिरने से 9 लोग मारे गए हैं। कार के खाई में गिरने के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटनास्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है। कार में कुल 11 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सभी यात्री बागेश्वर के रहने वाले थे। ये लोग मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए टीम रवाना कर दी थी। आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे खुद रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

बताया जा रहा कि बोलेरो कार खाई में गिरी है। आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्कला मौके पर रवाना की गई थी। पहाड़ी सड़क का रास्ता जहां पर हादसा हुआ है, बहुत उबड़-खाबड़ है। गड्ढों से बचने के चक्कर में कार चालक ने गाड़ी ज्याद नीचे की ओर काट दी। सामा के लोग पूजा के लिए जा रहे थे। कार सड़क पर कटाव होने के कारण ज्यादा किनारे ले ली। इसी दौरान हादसा हो गया. कार करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिरी है। हादसे की सूचना मिलते ही लोग रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जगह-जगह कार सवार यात्रियों के शव पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *