उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

मुलाकात हुई, क्या बात हुई…. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और जेपी नड्डा की दिल्ली में हुई मुलाकात, आंखिर कौन बन रहा है सीएम

उत्तराखंड में भाजपा अभी तक अपने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है। 45 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर आई भाजपा लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी नए मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं कर पाई है।

अब ऐसे में पार्टी के नेता दिल्ली दौड़ में लगे हुए हैं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को दिल्ली में मौजूद थे और देर शाम उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात को लेकर कयास लग रहे हैं कि आखिर क्यों त्रिवेंद्र रावत को दिल्ली बुलाया गया।  और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात का कारण क्या रहा होगा। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली पहुंच चुके हैं अब ऐसे में उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल और तेज हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *