जेपी नड्डा के अलावा और किस से मिले त्रिवेंद्र रावत? जानिए पूरी खबर….
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा की लगातार बैठकर चल रही है। होली के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो गई हैं । दिल्ली में मुख्यमंत्री को लेकर लगातार विधायक मंत्री डेरा डाले हुए थे । लेकिन होली को देखते हुए सभी अपने क्षेत्रों में लौट आए थे। लेकिन अब ऐसा लगता है कि एक बार फिर से दिल्ली में अगले 24 से 48 घंटे विधायक मंत्री डेरा डालने पहुंच रहे हैं।
इस हलचल के पीछे सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की हो रही है वह है राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत जो शनिवार को दिल्ली पहुंचे और जहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की । जेपी नड्डा को उन्होंने 4 राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत जीत के लिए बधाई दी। इस दौरान उत्तराखंड में नेतृत्व को लेकर भी चर्चा हुई त्रिवेंद्र रावत ने भी नेतृत्व को लेकर काफी सारी बातें हैं जेपी नड्डा के सामने रखी।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से भी त्रिवेंद्र रावत ने मुलाकात की। त्रिवेंद्र रावत ने बीएल संतोष को 4 राज्यों की जीत के लिए बधाई दी और उनसे भी उन्होंने उत्तराखंड में नेतृत्व को लेकर काफी बातें की। हालांकि ये कहना मुश्किल है कि त्रिवेंद्र रावत ने किस के समर्थन में यह सारी बातें की होंगी । लेकिन यह तो तय है कि देहरादून से दिल्ली त्रिवेंद्र रावत ऐसे ही नहीं पहुंचे होंगे जरूर कुछ ऐसा है जिसकी भनक उन्हें भी लगी होगी।