उत्तराखंडदेहरादून

हरित दून बनाने की तरफ MDDA की अच्छी पहल, VC ने बिल्डरो से किया आग्रह- चलाए पेड लगाओ अभियान

देहरादून में मौसम बदल रहा हैं कभी आम और लिची के बगीचे होते थे लेकिन अब कंक्रीट के जंगल बढ़ता जा रहा हैं जिसके चलते देहरादून में तापमान भी बढ़ता दिखाई देरहा हैं सड़क के किनारे खडे होने के लिए पेड की छाया भी नहीं मिल रही हैं ऐसे में VC MDDA बंशीधर तिवारी ने बड़ा फैसला लिया हैं जी हाँ आम जन की सहभागिता के साथ देहरादून में वृहद पेड लगाओ अभियान चलाने का फैसला लिया गया हैं। सुंदर दून और हरित दून बनाने की तरफ MDDA ने बड़ा कदम उठाया हैं आज VC MDDA की पहल के चलते देहरादून के बिल्डरो के साथ बैठक हुई जिसमे शहर क़ो कैसे हरा भरा बनाया जा सकता हैं इसको लेकर चर्चा हुई।

VC MDDA ने बिल्डरो से आग्रह किया की वो देहरादून की एक सड़को में पेड लगाने का अभियान चलाये जिससे सड़को क़ो हरा भरा कराने की कोशिश पूरी की जा सके इसके अलावा बिल्डरो से पानी की बचत करने के उपाय भी VC MDDA ने करने के निर्देश दिए VC MDDA बंशीधर तिवारी के अनुसार हमारी कोशिश हैं कि देहरादून के विभिन्न इलाकों में कम से कम 1 लाख पेड सड़को के किनारे लगाने का अभियान लिया हैं। VC MDDA बंशीधर तिवारी ने सीधे तौर पर कहा कि देहरादून शहर को हरित बनाने की हमारी पूरी कोशिश है देहरादून की विभिन्न सड़कों पर फलदार वृक्ष के साथ-साथ छायादार पेड़ पौधे भी लगाने की कोशिश की जाएगी।

दून को और भी हरा-भरा बनाने के लिए एमडीडीए उपाध्यक्ष महोदय श्री बंशीधर तिवारी ने अभिनव प्रयास किया है। उपाध्यक्ष महोदय की इस नवीन पहल के क्रम में बिल्डर, हरेला त्योहार से पहले शहर के प्रमुख मार्गों को गोद लेंगे। प्राधिकरण बिल्डरों को फलदार पौधों के अलावा दूसरे पौधे व ट्री गार्ड उपलब्ध कराएगा, जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी भविष्य में संबंधित बिल्डरों की होगी।आज प्राधिकरण सभागार में उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में बिल्डर्स के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि शहर को हरा-भरा बनाएं। इसी क्रम में प्रमुख बिल्डरों को शहर के विभिन्न मार्गों की जिम्मेदारी दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *