उत्तराखंडदेहरादून

चारधाम यात्रा अपडेट: ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक हटी, आज से शुरू होंगे पंजीकरण

चारधाम यात्रियों (Chardham Yatra) को लेकर जरूरी खबर सामने आ रही है, बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए स्थगित किए गए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अब फिर से शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में अब दोबारा से श्रद्धालु चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन करवाकर आगे धामों के लिए यात्रा कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ऋषिकुल मैदान में बने रजिस्ट्रेशन सेंटर (Char Dham Yatra Registration) का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं कोटा भी तय कर दिया गया है.

विनय शंकर पांडे ने बताया कि 1 जून, सुबह 7 बजे से श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चारधाम यात्रा के लिए 1500 यात्रियों का कोटा तय किया गया है, जिसका पंजीकरण सुबह 7 बजे और फिर दोपहर में 3 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ऐसे में रोजाना स्लॉट फुल होने के बाद लाइन में लगे श्रद्धालुओं को अगले दिन का टोकन दिया जाएगा, ताकि वह सुबह ही टोकन के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें. मंडल आयुक्त ने बताया कि परिस्थितियों के अनुसार इस कोटे को घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को जब बंद किया गया था तब से लेकर अब तक इस प्रक्रिया में काफी कुछ सुधार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *