उत्तराखंडदेहरादूनहादसा

देहरादून के त्यूणी में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, धमाकों की आवाज में दबी चार मासूमों की चीखें

उत्तराखंड के विकासनगर में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां के दूरस्थ इलाके त्यूणी में एक मकान में भीषण आग लगने से चार बच्चियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दो मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फटने से यह आग लगी। हैरानी की बात यह है कि दमकल की जो गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंची, उसके टैंकर में पानी ही कम था। जिसके चलते आग पर काबू न पाया जा सका और उसने देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ढाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल सौजल और नौ-नौ साल की समृद्धि व सोनम की जान चली गई है। पुलिस ने सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

दमकल के अलावा मौके पर त्यूणी, मोरी और हिमाचल प्रदेश से पुलिस बल पहुंच गया था। पुलिस का कहना है कि मकान लकड़ी का बना हुआ था, जिससे कारण दमकल के वाहनों के पहुंचने तक आग काफी भयानक हो गई थी। वहीं घर में धुआं भर जाने के कारण फायर सर्विस, एसडीआरएफ व पुलिस को राहत व बचाव कार्य करने में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा। बहरहाल प्रशासन ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दे दिए हैं। वहीं लोगों को आरोप है कि सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ी देर से पहुंची। इसके अलावा उसके पास पानी भी कम था। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि अगर घटना में फायर यूनिट की ओर से किसी तरह की कोई देरी या लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *