उत्तराखंडमनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीय

उद्यान निदेशालय चौबटिया की ओर जाना ही होगा …. कृषि मंत्री गणेश जोशी के आदेश पर खत्म हुए अधिकारी कर्मचारियों के अटैचमेंट

देहरादून

शुक्रवार को प्रदेश के कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी अधिकारियों और कर्मचारियों की देहरादून में अटैचमेंट कल्चर को लेकर खासे नाराज हो गए। दरअसल कृषि मंत्री ने जब उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानने की कोशिश की  अधिकारी कर्मचारियों की वर्तमान तैनाती कहां है।  और उनकी मूल तैनाती कहां पर है जिसके बाद उन्हें जानकारी हुई कि बड़े पैमाने में उद्यान निदेशालय चौबटिया अल्मोड़ा से  अधिकारी कर्मचारी देहरादून में सालों से अड्डा जमाए हुए हैं।  ऐसे में कृषि मंत्री ने तुरंत सख्त आदेश जारी करते हुए कहा की तत्काल प्रभाव से इन सभी अधिकारी कर्मचारियों के अटैचमेंट रद्द करके इनको मूल तैनाती पर भेजा जाए।

देर शाम होते-होते उद्यान निदेशक की ओर से सभी अधिकारी कर्मचारियों के लिए बकायदा आदेश भी जारी हो गए। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने समीक्षा बैठक के जरिए यह साफ कर दिया है कि अब पहाड़ों से राजधानी देहरादून में अटैचमेंट कल्चर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *