तबादलों को लेकर अब नहीं होगी मनमानी…. तबादला सत्र के लिए शासन ने आदेश किए गए जारी
देहरादून
प्रदेश के विभागों में तबादलों को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश
सभी विभागों को तबादला सत्र के बारे में दिए गए निर्देश
तबादले के लिए कार्यालय अध्यक्ष/ विभागाध्यक्ष द्वारा कार्यस्थल के मानक के अनुसार चिन्निह करण की तिथि 30 अप्रैल
सभी विभागों द्वारा शासन स्तर/ विभागाध्यक्ष स्तर /मंडल स्तर और जनपद स्तर पर स्थानांतरण समितियों का गठन 1 मई तक
सभी संवर्ग के लिए सुगम ,दुर्गम क्षेत्र के कार्यस्थल स्थानांतरण हेतु पात्र कार्मिकों तथा उपलब्ध एवं संभावित रिक्तियों की सूची प्रकाशित करना और उसे वेबसाइट पर प्रकाशित करने की तिथि 15 मई
अनिवार्य स्थानांतरण के पात्र कार्मिकों से अधिकतम 10 विकल्प मांगे जाने की तिथि 20 मई
अनुरोध के आधार पर आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 31 मई
विकल्प /आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने की तिथि 15 जून
प्राप्त विकल्पों आवेदन पत्रों का विवरण वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाने की तिथि 20 जून
स्थानांतरण समिति की बैठक और सक्षम अधिकारी को संस्तुति देने की तिथि 25 जून से 5 जुलाई
निर्गत किए गए स्थानांतरण आदेश को उत्तराखंड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाना स्थानांतरण आदेश निर्गत होने के 2 दिन के अंदर
स्थानांतरित कार्मिकों के कार्यमुक्त होने की अंतिम तिथि स्थानांतरण आदेश निर्गत होने के 7 दिन के अंदर
स्थानांतरित कार्मिकों के कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि स्थानांतरण आदेश निर्गत होने के 10 दिन के अंदर
सचिव कार्मिक ने आदेश किए जारी