उत्तराखंडदेहरादून

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज मामले में गढ़वाल कमिश्नर ने दी रिपोर्ट, लापरवाही पर हटाए गए तीन पुलिसकर्मी

Dehradun lathicharge: देहरादून में बेरोजगार युवाओं के साथ पुलिस की झड़प मामले पर आखिरकार एक महीने बाद गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी है। अपनी जांच के बाद जहां एक तरफ गढ़वाल कमिश्नर ने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और बल प्रयोग को सही ठहराया है। वहीं, दूसरी तरफ पूरे प्रकरण में पुलिस की पूरी कार्रवाई को स्थिति सुधारने के लिए जरूरी भी माना गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि गढ़वाल कमिश्नर के शासन को रिपोर्ट देने के एक दिन बाद ही शासन ने भी इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस महानिदेशक को नए आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाए।

रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी हटा दिए गए हैं। पुलिस के लाठीचार्ज मामले की गाज एलआइयू इंस्पेक्टर, शहर कोतवाली के एसएसआइ और धारा चौकी प्रभारी पर गिर गई है।एलआइयू इंस्पेक्टर लक्ष्मण नेगी को पुलिस मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया है जबकि एसएसआइ शहर कोतवाली प्रमोद शाह को तबादला मसूरी और धारा चौकी प्रभारी विवेक राठी को चकराता थाने भेजा गया है। दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक ने मामले की जांच आइजी हेडक्वाटर विम्मी सचदेवा को सौंप दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार को सौंपी थी। शासन को भेजी रिपोर्ट में गढ़वाल आयुक्त ने प्रदर्शन के दौरान किए गए बल प्रयोग को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित ठहराया।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को आयुक्त गढ़वाल मंडल कीजांच रिपोर्ट भेजी और लापरवाह पाए गए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। डीजीपी ने एसएसपी दलीप सिंह कुंवर व अभिसूचना विभाग को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। देर शाम को एसएसपी ने एसएसआइ प्रमोद शाह और चौकी इंचार्ज विवेक राठी का ट्रांसफर कर दिया। वहीं, अभिसूचना विभाग की ओर से एलआइयू इंस्पेक्टर को पुलिस मुख्यालय संबद्ध कर दिया। शासन की ओर से पुलिसकर्मियों को अन्यंत्र स्थानांतरित करने के आदेश के बाद पुलिस विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आइजी हेडक्वार्टर विम्मी सचदेवा को मामले की जांच सौंप दी है। जिला स्तर से भी मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *