Haridwar: नंदा-गौरा योजना में करोड़ों रुपये का हेर-फेर, रेखा आर्य ने दिए कार्रवाई के निर्देश
Nanda Gaura Scheme: हरिद्वार जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के लिए उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण नंदा गौरा योजना में फर्जी आय प्रमाण पत्र के जरिए करोड़ों के गबन का मामला पकड़ में आया है। जिसकी खबर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य तक भी पहुंची। मामले को गंभीरता से लेते हुए रेखा आर्य ने आज बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री ने नंदा गौरा योजना का लाभ लेने वाले अपात्रों के अभिभावक, संलिप्त विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने हरिद्वार में वित्तीय वर्ष 2022-23 की नंदा गौरा योजना में गलत तरीके से लाभ प्राप्त करने वाले अपात्रों के अभिभावकों और इसमें संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से दंडात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
बता दे, हरिद्वार सीडीओ को फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न कर फर्जी तरीके से योजना का लाभ लेने की शिकायतें मिल रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल को आय प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से सौंपी गयी रिपोर्ट में बड़ा खेल पकड़ में आया है। सीडीओ ने योजना के पहले और दूसरे चरण के अंतर्गत ऐसे 193 मामले पकड़े हैं। फर्जी प्रमाण पत्र को 10 या 20 लोगों ने नहीं लगाए हैं। 193 लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर योजना का लाभ ले लिया। मंत्री रेखा आर्य ने आय प्रमाण पत्र में छेड़खानी कर इतनी बड़ी संख्या में अपात्रों द्वारा पात्र बालिका का हक छीना जाना खेदजनक स्थिति है, जिसे हर हाल में रोका जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा जनमानस में यह स्पष्ट संदेश जाए कि प्रदेश सरकार अनुचित कार्रवाई में संलिप्त किसी भी व्यक्ति, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।