यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट कमेटी का गठन… ये पांच लोग किए गए कमेटी में शामिल
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अगर प्रदेश में भाजपा सरकार बनती है तो यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा । जिसके बाद दूसरी बार मुख्यमंत्री बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने यूनिफॉर्म सिविल कोड गठन के फैसले पर मुहर लगाई और मामले में ड्राफ्ट कमेटी गठित करने का फैसला लिया।
शुक्रवार को शासन द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड एक ड्राफ्ट कमेटी का गठन किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई को इस कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है। हाई कोर्ट के पूर्व जज प्रमोद कोहली को इस कमेटी में सदस्य बनाया गया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघन सिंह को ड्राफ्ट कमेटी में सदस्य बनाया गया है। दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुलेखा डंगवाल और सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौर को भी इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।