उत्तराखंडकांग्रेस

‘राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने पर भड़की कांग्रेस! हरीश रावत ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला

Rahul Gandhi Disqualification: दो साल की सजा के बाद राहुल गांधी की सांसदी चली गई है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद देश की सियासत में उबाल आ गया है। इस मामले पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बीजेपी पर कटाक्ष करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि केंद्र सरकार लोकसभा में राहुल गांधी की उपस्थिति से घबरा गई है। वो जानते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी को अपनी बात रखने का समय देना पड़ेगा। यदि समय दिया जाएगा वो सब सामने आ जाएगा कि किस तरह के अडाणी को पृष्ठ पोषण हुआ है। अडाणी को दूसरे नंबर का मालदार बनाने के लिए केंद्र सरकार ने किस तरह देश संसाधनों की लुटाया है, वो सब सच सामने आ जाएगा।

हरीश रावत का कहना है कि लोकसभा में राहुल गांधी इन सब तत्थों को सबके सामने रखकर कुछ लोगों को एक्सपोज कर देंगे। बीजेपी इस तगड़े झटके को संभाल नहीं पाएगी। यही कारण है कि उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने के लिए कोर्ट के निर्णय को इतनी हड़बड़ी में लागू किया। जबकि कोर्ट कहता है कि एक महीने में हाईकोर्ट में अपील की जा सकती है, लेकिन राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने की हड़बड़ाहट में सरकार दो दिन भी इंतजार नहीं करना चाहती है। हरीश रावत का मानना है कि सरकार के इस फैसले से साफ पता चलता है कि अडाणी को बचाना है तो राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करना है। उन्होंने देश के प्रतिपक्ष को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि सब एकजुट होकर खड़े हो रहे हैं और सब ने मिलकर इस पर चिंता जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *