उत्तराखंडदेहरादून

गढ़वाल की मानसी नेगी को बधाई, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ चयन

राज्य की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में बढ़ रही हैं। वे अपनी काबिलियत के दम पर आए दिन सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही हैं। राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों ने सैकड़ों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आज हम आपको राज्य की ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, खेल के मैदान पर देश का नाम रौशन करने वाली उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर कमाल किया है। मानसी का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन हुआ है। चीन के चेंगदू में होने वाली चैंपियंनशिप का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा। मानसी का चयन 20 किलोमीटर वॉक रेस के लिए हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मानसी नेगी का इवेंट पांच अगस्त को आयोजित होगा। फिलहाल मानसी बेंगलुरु में राष्ट्रीय कैम्प में ट्रेनिंग कर रही हैं। मानसी के कोच व प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने मानसी नेगी के चयन पर खुशी जाहिर की है और उन्हें बधाई प्रेषित की है।

मानसी नेगी चमोली के गांव मझोठी की रहने वाली हैं। उन्होंने इससे पहले भी राज्य का नाम रौशन किया है। इससे पहले उन्होंने 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। वहीं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बीस किलोमीटर रेस वॉकिंग में ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया था। मानसी के पिता लखपत सिंह नेगी का साल 2016 में निधन हो गया था। मां शकुंतला देवी ने बेटी को खिलाड़ी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मां के परिश्रम को भी मानसी से देखा और अलग पहचान बनाने के लिए चमोली से देहरादून पहुंच गई। मानसी पिछले 7 सालों से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में ट्रेनिंग व अभ्यास कर रही हैं। बता दें खेल विभाग की ओर से 24 मार्च को परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में करीब 74 से अधिक खिलाड़ियों और 15 प्रशिक्षकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया था। इस लिस्ट में मानसी जोशी का नाम भी शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *