उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून गोलीकांड पर CM धामी का दो टूक, बदमाश छोटा हो या बड़ा, नहीं बचेगा कानून से

राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में डोभाल चौक पर हुए गोली कांड का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संज्ञान लिया है. सीएम ने साफ किया है कि बदमाश छोटा हो या बड़ा किसी को भी देवभूमि का माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी. सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. हत्याकांड में शामिल बदमाशों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने पुलिस, नगर निगम और एमडीडीए से बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी और कारोबार की रिपोर्ट भी मांगी गई है. बता दें कि बीते रविवार को रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक के पास आपसी विवाद में एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई थी. इस गोली कांड में तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से एक व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की मौत हो गई थी. जबकि रवि बडोला के दो साथी गोली लगने से घायल हो गए थे, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अभिनव कुमार को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. हालांकि पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी रणवीर को पुलिस मुठभेड़ के बाद राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस गोलीकांड में संलिप्त दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार और उनसे तालुकात रखने वालों की जांच के भी निर्देश दिए है. साथ ही नगर निगम और एमडीडीए से बदमाशों के प्रॉपर्टी की रिपोर्ट मांगी गई है. मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि कानून अपना काम कर रहा है. सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस गोली कांड में घायलों को बेहतर इलाज दिया जाएगा. सीएम धामी ने बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वो देवभूमि छोड़ दें, नहीं तो सरकार को कड़ी कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *