उत्तराखंडदेहरादून

Ravi Badola Murder: आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के घर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने दिया नोटिस

रवि बडोला हत्याकांड में पुलिस के साथ-साथ सरकार ने भी आरोपियों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. प्रशासन अब जल्द ही आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के मकान और डेयरी पर बुलडोजर चलाने वाला है. आरोप है कि आरोपी देवेंद्र भारद्वाज ने सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर वहां मकान और डेयरी बनाई है, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस दिया गया है. देहरादून उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) की ओर से आरोपी को नोटिस भेजा गया है. नोटिस में आरोपी देवेंद्र भारद्वाज को तीन दिन के भीतर खुद ही अवैध अधिक्रमण हटाने को कहा गया है. यदि आरोपी ने दिन तीन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन बलपूर्वक अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करेगा.

नोटिस में यह भी साफ किया गया है कि अवैध अतिक्रमण को हटाने में जो भी खर्च आएगा, वो खर्च आरोपी देवेंद्र भारद्वाज से ही वसूला जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन ही हाई लेवल बैठक की थी. बैठक में सीएम धामी ने आरोपियों की संपत्ति की जांच के निर्देश दिए थे. सीएम धामी के निर्देश पर राजस्व विभाग और देहरादून नगर निगम की संयुक्त निरीक्षण टीम ने पाया कि आरोपी देवेंद्र भारद्वाज ने 66 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर भवन और डेयरी का निर्माण कराया है. ऐसे में राजस्व विभाग और नगर निगम की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद उप जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी देवेंद्र भारद्वाज को नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में तीन दिन के अंदर अवैध निर्माण का हटाने के निर्देश दिए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *