उत्तराखंडदेहरादून

CM धामी ने मुवानी आश्रम और शेर सिंह कार्की स्कूल को दिए 50 लाख, बोले- उत्तराखण्ड की उन्नति के होंगे आने वाले दस वर्ष

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ कनालीछीना, पिथौरागढ़ स्थित शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार विद्यालय मुवानी में भाऊराव देवरस सभागार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय विस्तार हेतु ₹50 लाख की धनराशि, रामगंगा में मोटर पुल के निर्माण तथा मुवानी महाविद्यालय की सड़क के डामरीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले 10 वर्ष उत्तराखण्ड की उन्नति के होंगे। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि वे अपने जीवन में जो भी लक्ष्य चुनें उसे पूर्ण मनोयोग से पूरा करें। यदि हम किसी कार्य को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है।

भगत सिंह कोश्यारी ने शेर सिंह कार्की को सर्वोदय नेता बताया और कहा कि वो सच्चे मानव की सेवा करने वाले महान हस्ती थे। उनकी स्मृति में विद्या भारती से संबद्ध प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल से संचालित इस स्कूल को प्रदेश में सबसे आदर्श स्कूल बनाना है। राज्य की तरक्की के लिए सभी लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना अति आवश्यक बताया। उन्होंने महिला आश्रम को पुनर्जीवित करने की भी आवश्यकता को बल दिया। मुवानी की जनता को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सभी लोगों को आगे आकर काम करना होगा। प्रदेश में महिलाएं विभिन्न महिला समूहों के द्वारा स्वरोजगार कर, स्वालंबन होकर आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने का उत्कृष्ठ कार्य करते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

उन्होंने लोगों को प्रदेश की नई खेल नीति, नई शिक्षा नीति को लागू की बात बताई। इसके साथ ही प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू करने की बात भी दोहराई और धर्मांतरण पर भी विधेयक पारित करने की बात कही है। इसी के साथ मुवानी के रमतड़ के पास मोटर पुल, डिग्री कॉलेज की सड़क पर डामरीकरण, भंडारी गांव से बोकटा की सड़क पर डामरीकरण, राजकीय इंटर कॉलेज के पुराने भवन का जीर्णोद्वार के लिए धनराशि स्वीकृति करने के साथ शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार स्कूल के खेल मैदान का शीघ्र शासन स्तर पर डीपीआर तैयार की घोषणा भी की। मुवानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलदीप बिष्ट ने सीएम को मुवानी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *