उत्तराखंड में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, अगले दो दिन कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक हफ्ते के दौरान तापमान में बढ़ोत्तरी के बाद अब लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। 18 और 19 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गढ़वाल और कुमाऊं के शेष जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
गौर हो कि प्रदेश में चारधाम यात्रा से ठीक पहले मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। हालांकि पिछले हफ्ते में तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी के बाद लोग भारी गर्मी महसूस कर रहे हैं। खासतौर पर दिन के समय तापमान काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी के जरिए लोगों को कुछ राहत भरी खबर दी है। बता दें कि चारधाम यात्रा सर पर है। ऐसे में सरकार अपनी तमाम कोशिशों के साथ यात्रा को बेहतर करने की तैयारियों में जुटी हुई है। दूसरी तरफ अब मौसम में भी बदलाव होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि इस तरह अचानक तेज बारिश होने के कारण फसलों को कुछ नुकसान हो सकता है।