उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून पहुंचे योगी:मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे हिस्सा, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून पहुंच चुके हैं योगी का उत्तराखंड में 3 दिन का दौरा है। 6 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में ही रहेंगे। देहरादून पहुंचने पर भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ का जीटीसी हेलीपैड पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टिहरी से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राजपुर विधायक खजनदास,महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधायक सरिता कपूर समेत कई नेता मौजूद रहे आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड दौरे पर आए हैं। 7 तारीख को नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता केंद्र गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

योगी आदित्यनाथ आज देहरादून के सेफ हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे बताया जा रहा है कि इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और योगी आदित्यनाथ के बीच मुलाकात भी संभव है। सेफ हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद 7 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वहीं से वह बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। केदारनाथ में ही योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम करेंगे और बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना करेंगे केदारनाथ से 8 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे वहां भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे और वहीं से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अक्टूबर को दोपहर 2ः40 बजे नरेंद्रनगर हेलीपैड से रुद्रप्रयाग के लिए निकलेंगे. जिसके बाद 3ः20 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे, 3ः25 बजे केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे। वहीं सीएम योगी 3ः30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम केदारनाथ में करेंगे. दिनांक 8 अक्टूबर (रविवार) को प्रातः 8ः30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ से प्रस्थान कर 8ः40 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे। प्रातः 8ः45 बजे केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान कर 9ः25 बजे बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. सीएम योगी के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *