उत्तराखंडदेहरादून

कल लगेगा विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर मेला, बाबा के आशीर्वाद से बदल जाती है किस्मत

उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कमर कस चुका है। डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद है। ऐसे में वहां पर पार्किंग के साथ-साथ यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने की सभी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि कैंची धाम के लिए भविष्य के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। लेकिन 15 जून को लगने वाला मेला जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती है। प्राथमिकता के आधार पर अतिरिक्त पार्किंग के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि 15 जून को कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक के साथ ही समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रीयल एवं अन्य कार्मिक विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहेेंगे। गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है। बाबा का धाम भारत के कई जाने-माने हस्तियों के साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। बाबा नीम करोली महाराज की अद्भुत शक्तियां और चमत्कार कई लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। यही वजह है कि हर साल बाबा के भक्तों में वृद्धि हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *