उत्तराखंडदेहरादून

शादी के लिए नहीं माने घरवाले तो उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी जोड़े ने नदी में लगाई छलांग.. ऐसे बची जान

हरिद्वार :एक युवक और युवती सिविललाइंस क्षेत्र के सोलानी पार्क से होते हुए गंगनहर पहुंचे। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता दोनों ने गंगनहर में छलांग लगा दी। यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो कुछ दूरी पर दुकान लगाने वाला जलवीर मोनू और जल पुलिस की चौकी से गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। मोनू ने भी नहर में छलांग लगा दी।हाथ में टेप बांधकर एक प्रेमी युगल ने मंगलवार दोपहर गंगनहर में छलांग लगा दी। जल पुलिस की मदद से पास में ही दुकान करने वाले एक तैराक ने प्रेमी युगल को बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से युवती को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।

मंगलवार दोपहर एक युवक और युवती सिविललाइंस क्षेत्र के सोलानी पार्क से होते हुए गंगनहर पहुंचे। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता। दोनों ने गंगनहर में छलांग लगा दी। यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो कुछ दूरी पर दुकान लगाने वाला जलवीर मोनू और जल पुलिस की चौकी से गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए।मोनू तैराक और जल पुलिस के गोताखोरों ने दोनों को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी।

काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया।तैराक मोनू ने बताया कि प्रेमी युगल ने दोनों हाथ एक भूरे रंग की टेप से बांध रखे थे। प्रेमी एक साथ जान देने की नियत से गंगनहर में कूदे थे। दोनों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर युवती को गंभीर हालत में ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस इनके स्वजन के बारे में जानकारी जुटा रही है। प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *