उत्तराखंडदेहरादून

डेंगू के बढ़े मामले तो कोरोनेशन पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, लैब में लगा मिला ताला..अधिकारियों को लगाई फटकार

Dehradun News: राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचे। इसी बीच वह पैथोलॉजी पॉइंट पहुंचे, लेकिन पैथोलॉजी लैब का ताला बंद मिला। जिससे उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को रात 8 बजे तक पैथोलॉजी लैब खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोनेशन अस्पताल प्रबंधन को डेंगू मरीजों के लिए 25 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। अभी यहां 72 बेड हैं, जिसमें से 66 पर मरीज भर्ती हैं। दरअसल स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने सबसे पहले डेंगू वार्डों का निरीक्षण किया और वहां भर्ती डेंगू मरीजों का हालचाल जाना। जिसके बाद वह पैथोलॉजी पॉइंट पहुंचे, लेकिन पैथोलॉजी लैब का ताला बंद मिला। जिससे उन्होंने वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस तरह से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में पैथोलॉजी लैब को रात 8 बजे तक खोला जाए।

डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट आज शाम तक जारी कर दी जाए, ताकि डेंगू की पुष्टि होने पर उसे सही इलाज मिल सके। वहीं, अगर जांच में किसी व्यक्ति में डेंगू नहीं पाया जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसका इलाज नियमों के तहत किया जाए। इसके अलावा मरीजों की ओर से प्लेटलेट्स की कमी और ब्लड रिपोर्ट में हो रहे विलंब की शिकायत की गई। जिसपर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए। अस्पताल की पीएमएस डॉ. शिखा जंगपांगी ने बताया, यहां चंदन डायग्नोस्टिक से करार करके लैब चलाई जाती है। अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की कमी है। इसलिए रविवार को लैब बंद रहती है। अन्य दिनों में सुबह आठ से शाम चार बजे तक लैब चलती है। ऐसे में स्वास्थ्य सचिव ने चंदन डायग्नोस्टिक के लैब टेक्नीशियन से बात की और निर्देश दिए कि 30 सितंबर तक रोजाना सुबह आठ से रात आठ बजे तक लैब खुलेगी। किसी भी मरीज को रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़े। सभी मरीजों को एक ही जगह रिपोर्ट दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *