त्रिवेंद्र रावत क्या करेंगे? त्रिवेंद्र रावत को लेकर बड़ी खबर
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही राज्यसभा में दिखाई देंगे। भाजपा आलाकमान ने त्रिवेंद्र रावत को राज्यसभा सांसद भेजने का मन बना लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 2017 से 2021 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और इस दौरान भ्रष्टाचार का कोई भी मामला त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ नहीं था। विधायकों के दबाव में त्रिवेंद्र रावत को हटाना पड़ा। ऐसे में त्रिवेंद्र रावत को लेकर भाजपा आलाकमान मैं सहानुभूति भी नजर आती है।
दरअसल जुलाई 2022 में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल खत्म हो रहा है । ऐसे में भाजपा त्रिवेंद्र रावत को राज्यसभा सांसद बनाने जा रही है। त्रिवेंद्र रावत पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की टीम में काम कर चुके हैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहने के साथ-साथ व झारखंड के प्रभारी रह चुके हैं।