उत्तराखंडदेहरादून

चारधाम यात्रा पर मौसम लगा रहा ब्रेक, 3 दिन से वर्षा-बर्फबारी का क्रम जारी

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इस 10 दिनों में दो बार यात्रा को कई कारणों से रोका गया है। इस बार मॉनसून से पहले भक्तों के कदम बारिश की वजह से रुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गर्मियों की बारिश में ही यात्रा को रोका जा रहा है तो आगे मॉनसून में हालात क्या होंगे? वहीं, उत्तराखंड में 6 मई तक चारधाम के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा 3 मई को मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा रोकी गई है। प्रदेश में तीन दिन से वर्षा-बर्फबारी का क्रम जारी है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी दुश्वारी बढ़ा रहे हैं। मौसम के बदले मिजाज से गर्मी से जरूर राहत है, लेकिन चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वर्षा से गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

लगातार हो रही वर्षा-बर्फबारी से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में पारा लुढ़का हुआ है। देहरादून में भी तापमान सामान्य से करीब 10 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। केदारनाथ में माइनस 3 टेंप्रेचर चला गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज भी रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में ओलावृष्टि व गरज के साथ बौछारें पड़ने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की आशंका है। ऐसे में सरकार भी इस बार यात्रा में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। यही कारण है कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा से जुड़े हर फैसले ले रहे हैं। आगामी 5 मई तक बारिश की आशंका को देखते हुए यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर फिलहाल रोक लगाई गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से खास अपील की है। उनका कहना है कि जो यात्री चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं, वो सबसे पहले मौसम की जानकारी जरूर ले लें। अभी पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। ऐसे में उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण केदारनाथ की यात्रा बेहद कठिन होती जा रही है। सरकार की प्राथमिकता यही है कि वो किसी भी यात्री को खरोंच भी न आने दें। इसलिए यात्रा को रोका जा रहा है। यह सब यात्रियों की सहूलियत और सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। इस बार चारधाम यात्रा शुरुआती दिनों से ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रही। केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही यूकाडा के एक अधिकारी की हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से कटकर मौत हो गई। इसके बाद दो बार यात्रा पर ब्रेक लगा। इसी बीच केदारनाथ में क्यूआर कोड के जरिए दान देने का मामला सामने आया। जिससे यह यात्रा पहले दिन से ही चर्चाओं में है। अभी यात्रा का पूरा सीजन बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *