उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करने वाली “आप” के 16 प्रत्याशियों के वोट से ज्यादा नोटा को वोट पड़े

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी जोर शोर से सरकार बनाने का दावा कर रही थी। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त कैंपेनिंग की खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो और कई कार्यक्रम भी किए। लेकिन विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। हालांकि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मजबूती से लड़ते हुए नजर आए लेकिन प्रदेश की 16 सीटें ऐसी हैं जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से ज्यादा नोटा को वोट पड़े हैं।

चकराता विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दर्शन डोभाल को 485 वोट मिले तो वही नोटा में 1380 वोट पड़े

डीडीहाट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीवान सिंह मेहता को 340 वोट मिले तो वही नोटा को 831 वोट पड़े

द्वाराहाट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश चंद्र को 506 वोट मिले तो वही नोटा को 791 वोट पड़े

गंगोलीहाट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बबीता चंद्र को 554 वोट मिले तो वही नोटा को 1117 वोट पड़े

घनसाली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विजय प्रकाश को 454 वोट मिले तो वही नोटा को 742 वोट मिले

जागेश्वर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तारा दत्त पांडे को 844 वोट मिले तो वही नोटा को 823 वोट पड़े

झबरेड़ा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू सिंह को 403 वोट मिले तो वही नोटा को 385 वोट पड़े

कर्णप्रयाग से  आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दयाल सिंह बिष्ट को 486 वोट मिले तो वही नोटा को 958 वोट पड़े

लैंसडाउन से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को 364 वोट मिले तो वही नोटा को 447 वोट पड़े

लोहाघाट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजेश सिंह बिष्ट को 908 वोट मिले तो वही नोटा को 1104 वोट पड़े

रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्यार सिंह नेगी को 413 वोट मिले तो वही नोटा को 871 वोट पड़े

सोमेश्वर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरीश चंद्र को 588 वोट मिले तो वही नोटा को 1007 वोट पड़े

श्रीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र चौहान को 700 वोट मिले तो वही नोटा को 644 वोट पड़े

यमकेश्वर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अविरल को 454 वोट मिले तो वही नोटा को 526 वोट पड़े

यमुनोत्री से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कोहली श्याम को 583 वोट मिले तो वही नोटा को 565 वोट पड़े

बद्रीनाथ विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद को 871 वोट मिले तो वही नोटा में 853 वोट पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *