तमंचे के साथ युवक ने Social Media पर वायरल किया वीडियो, पुलिस ने निकाली ‘हेकड़ी’
अवैध तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। शनिवार को सोशल मीडिया पर देसी तमंचे के साथ एक युवक की वीडियो वायरल हो रही थी। जिसका पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अरुण मौजूदा निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर , एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं आरोपी ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती मानी और ऐसे कृत्य ना करने की युवाओं से अपील की। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जल्द जेल भेज दिया जाएगा।