उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड का पहला सिग्नेचर पुल बनने से पहले दूसरी बार टूटा, सामने आई यह वजह

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बन रहा राज्य का पहला सिग्नेचर ब्रिज फिर फिर से ढह गया है. गुरुवार को इस निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा पूरी तरह से गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इससे पहले 20 जुलाई, 2022 को भी सिग्नेचर ब्रिज गिर गया था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. चारधाम यात्रा के लिहाज से इस ब्रिज को काफी अहम माना जा रहा था. इस ब्रिज को 65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाना है. इस ब्रिज की कुल लंबाई 110 मीटर और ऊंचाई करीब 40 मीटर प्रस्तावित थी. बताया जा रहा है कि पुल के जिस हिस्से पर यह हादसा हुआ वहां कुछ समय पहले ही एलाइनमेंट बदला गया था.

जिस जगह पर ये हादसा हुआ है उसे लेकर पहले भी लोगों ने चिंता जाहिर की थी. आशंका जताई गई थी कि इस जगह पर मिट्टी है, जो कभी भी धंस सकती है. ग्रामीण भी इसे लेकर अपनी नाराजगी जता चुके थे.अधिकारियों के सामने भी ये चिंता जाहिर की गई थी लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. NHAI की देखरेख में इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस ब्रिज का निर्माण जिस कंपनी की ओर से किया जा रहा है वही कंपनी सिरोबगड़ ब्रिज भी बना रही है जिसके एलाइनमेंट को लेकर भी शिकायत की जा चुकी है. नरकोटा ब्रिज में भी एलाइनमेंट को लेकर सवाल उठते रहे हैं. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *