उत्तराखंडदेहरादून

Uttarakhand weather: कुमाऊं में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात, इन जिलों में आज छुट्टी के आदेश

उत्तराखंड के कुमाऊं में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चंपावत, उधमसिंह नगर समेत कई इलाकों में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू चला रही है। ऊधमसिंह नगर जिले में बीते 24 घंटे में लगभग 63 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसमें सबसे कम रुद्रपुर में 22 मिमी तो सबसे अधिक 98 मिमी बारिश खटीमा में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने नौ जुलाई तक पूरे कुमाऊं में रेल अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ कई दौर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में भारी वर्षा के कारण अब तक 387 सड़के बंद हैं जिनमें से 62 सड़कें खोल दी गई हैं। गढ़वाल मंडल के अंतर्गत सभी जनपदों में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बड़ा है लेकिन फिलहाल कोई खतरे की बात नहीं है। जबकि कुमाऊं में सिंचाई खंड अल्मोड़ा के अंतर्गत विगत चार दिनों से भारी बारिश होने के कारण कोसी, पनार आदि नदियों, गधेरे उफान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *