उत्तराखंड सरकार ने जारी किया 2024 का हॉलीडे कैलेंडर, यहां देखें पूरी लिस्ट
शासन ने वर्ष 2024 का छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार सरकार ने कैलेंडर में ईगास-बग्वाल को भी शामिल किया है। सरकार ने कुल 29 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। यद्यपि, सचिवालय व विधानसभा समेत ऐसे कार्यालय, जहां पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां केवल 25 सार्वजनिक अवकाश ही अनुमन्य होंगे। इस बार तीन अवकाश रविवार और एक अवकाश शनिवार को पड़ रहा है। बैंक और कोषागार में केवल 23 अवकाश अनुमन्य होंगे। इसके अलावा दो निर्बंधित अवकाश भी रखे गए हैं। ऐसे में सामान्य कर्मचारियों को 31 और सचिवालय व विधानसभा वालों को 27 अवकाश प्राप्त होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सार्वजनिक अवकाश के लिए जारी सूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिलाधिकारी स्थानीय महत्व के दिनों में वर्ष में तीन अवकाश घोषित कर सकते हैं। स्थानीय अवकाश पर सचिवालय व विधानसभा खुले रहेंगे।