उत्तराखंडदेहरादून

रामनगर में बाघ ने महिला को बनाया निवाला, दहशत में गांव

रामनगर में बुधवार की दोपहर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के अंतर्गत सांवल्दे पूर्वी बीट में एक महिला पर बाघ ने हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया,घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही गांव में भी बाघ की दस्तक को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि रामनगर के ग्राम कारगिल पटरानी निवासी 32 वर्षीय अनीता देवी गांव की ही दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बिनने के लिए गई थी। इसी बीच जंगल में बाघ ने अनीता पर हमला बोल दिया और उसे जंगल में घसीटता हुआ ले गया साथ में मौजूद महिलाओं द्वारा शोर मचाने के साथ ही घटना की परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ ही विभाग को दी गई।

इसके बाद मौके पर परिजन एवं ग्रामीण तथा विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने महिला को खोजना शुरू कर दिया बताया जाता है कि इसी बीच बाघ भी मौके पर ही मौजूद था और उसकी दहाड़ सुनने के बाद कर्मचारी व ग्रामीण भी डर गए,इसके बाद कर्मचारियों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग की गई, इसके बाद बाघ जंगल की ओर चला गया। करीब 2 घंटे बाद अनीता का शव लहूलुहान हालत में बरामद हुआ ,महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की एसडीओ शालिनी जोशी ने बताया कि उक्त इलाके में वन कर्मियों की गस्त शुरू करा दी गई है तथा उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील के साथ ही बाघ का शिकार हुई महिला का विभागीय पशु चिकित्सकों द्वारा ब्लड सैंपल लेने की भी कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *