Weather Update: अप्रैल के अंत तक बिगड़ा रहेगा उत्तराखंड का मौसम, पहाड़ों में आज भी बर्फबारी के आसार
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही हैं। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को भी बर्फबारी के आसार हैं। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर 28 अप्रैल तक बर्फबारी हो सकती है। जबकि, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। केंद्र और राज्य मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग और जिला प्रशासन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर जैसे जिलों में पूरी तरह से 3 दिन के लिए ट्रेकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यानी कोई भी पर्वतारोही दल फिलहाल उत्तराखंड के पर्वतों पर ट्रेकिंग नहीं करेगा। जो लोग अपना सफर तय कर चुके हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं।