उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में आदमखोर का आतंक, घास काट रही  महिला पर झपटा तेंदुआ; ऐसे बची जान

पहाड़ में गुलदार का आतंक बरकरार है। आए दिन पहाड़ से गुलदार के आतंक की खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर अल्मोड़ा से बाघ के हमले की खबर आ रही है। अल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट लोहेड़ा हरड़ा में खेत में काम कर ही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। महिला अपनी बेटी और एक अन्य महिला के साथ खेत में गई थी। बाघ के हमले से घबराई बेटी और दूसरी महिला ने शोर मचाया जिसके बाद आस-पास खेत में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने बाघ पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसके बाद बाघ महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार, सल्ट के लुहेड़ा निवासी लीला देवी (50) पत्नी महेंद्र सिंह अपनी पड़ोसी महिलाओं के साथ घास लेने घर से 100 मीटर दूर खेत में गई थी।

इस बीच घात लगाए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। उसने हौसला दिखाते हुए तेंदुए की पकड़ से खुद को छुड़ाने का प्रयास किया। साथियों के शोर के साथ उसका यह प्रयास सफल रहा। दो मिनट तक चले संघर्ष के बाद तेंदुआ भाग गया तब उसकी जान बच सकी। हालांकि इस घटना में तेंदुए ने उसके शरीर पर गहरे घाव कर दिए। परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौनखाल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल महिला का रामनगर में उसका उपचार चल रहा है। इधर महिला पर तेंदुए के हमले की इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। वहीं सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। टीम पूरे दिन क्षेत्र में गश्त कर तेंदुए की सक्रियता का पता लगाने में जुटी रही, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *